April 18, 2024

619 जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिविल जजों का हाईकोर्ट ने किया ट्रांसफर, आदेश हुआ जारी

1 min read

619 जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सिविल जजों का हाईकोर्ट ने किया ट्रांसफर, आदेश हुआ जारी

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज हाईकोर्ट ने 619 जजों का ट्रांसफर आदेश जारी कर दिया। इनमें वाराणसी के वे जज भी शामिल हैं, जिन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने जिन जजों का ट्रांसफर किया है, वे राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात थे। 20 जून को रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 4 जुलाई तक पदभार संभालने के लिए कहा गया है। जिन 619 जजों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें 213 सिविल जज, 285 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज, 121 सिविल जज शामिल हैं। ट्रांसफर किए जजों में वाराणसी के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में कमिश्नर नियुक्त कर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे का आदेश दिया था। इसके बाद उन्होंने कथित शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने का भी आदेश दिया था। दरअसल, कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद परिसर का सर्वे कराया गया था. इसके बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि इसमें शिवलिंग मिला है। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को नकारते हुए कहा था कि यह फव्वारा है, जो आम तौर पर मस्जिदों में पाया जाता है. यहां नमाज के पहले वजू किया जाता है. सिविल जज रवि कुमार दिवाकर का ट्रांसफर बरेली जिला कोर्ट में कर दिया गया है। दिवाकर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें रजिस्ट्री पोस्ट करके जान से मारने की धमकी दी गई थी।

https://jantaserishta.com/national/transfer-of-619-judges-high-court-issued-order-1318031

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.