क्या जशपुर की जमीन हड़पने में लगे हुए गिद्धों को मार गिराएंगे गणेशराम के तीर ?
विधानसभा में मानव तस्करी और जमीन के मुद्दे उछालने की तैयारी में ……….भाजपा
राष्ट्रीय जगत विजन 21फरवरी2021
जशपुर : जशपुर ज़िला नैसर्गिक रूप से काफी सुंदर और समृद्ध होने के साथ ही विकास की अनेक संभावनाओं से भरा हुआ है । यहां की जमीन के ऊपर पूर्ववर्ती रमन सरकार से लेकर वर्तमान भूपेश सरकार में पल रहे गिद्धों का मंडराना जारी है ।
चाय बागान ,फार्म हाउस, बॉक्साइट , टूरिज्म डेवलपमेंट में निजी रिसॉर्ट, हॉटल्स, ऋषिकेश की तर्ज पर पाठ इलाके में बड़े लोगों के लिए आरामगाह बनाने के प्लान पर काम करने के लिए भोले-भाले आदिवासी, पिछड़े,सामान्य तबके की जमीन इनके निशाने पर है।
खैर , पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के राजनीतिक के पैदाइसी चेले वर्तमान राजनीति में अपने आप को धुरंधर खिलाड़ी मानने वाले, कांग्रेस सरकार के दिग्गज मंत्री अमरजीत भगत के जज बेटे आशीष भगत द्वारा कोरवा आदिवासी परिवार की पूरी जमीन को खरीदने का मामला अभी गर्म ही है कि जशपुर विधायक विनय भगत के भाई संजीव भगत पर भी छलपूर्वक जमीन हथियाने का मामला जनता के में उछाल दिया गया है ।
कल से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अमरजीत भगत के बेटे आशीष भगत की जमीन खरीदी मामले पर जाँच टीम बना दी है । वहीं अमरजीत भगत बैकफुट पर अपना विकेट बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे के पास हुई शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल अपनी ओर से जांच रिपोर्ट मंगवाई और 24.88 डिसमिल जमीन के नामांतरण पर रोक लगा दिया है ।