April 16, 2024

ED विशेष न्यायालय ने अनवर ढेबर सहित 4 आरोपियों की जेल अभिरक्षा 10 दिनों के लिए बढ़ाई 

1 min read


ED विशेष न्यायालय ने अनवर ढेबर सहित 4 आरोपियों की जेल अभिरक्षा 10 दिनों के लिए बढ़ाई


रायपुर : ED के चारों आरोपियों अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ़ पप्पू के अलावा अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी की जेल अभिरक्षा विशेष न्यायालय ने 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। आज 2 जून को सभी चारों ED के आरोपियों को एक साथ स्पेशल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। यहां पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने और आरोपियों के बेल आवेदन पर विशेष न्यायाधीश ने 13 जून को फैसला देने का आदेश दिया। साथ ही इस दौरान पुनः सभी चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में 13 जून तक जेल भेजने का आदेश जारी किया।

बता दें कि अनवर ढेबर के वकीलों ने कोर्ट में ED के अभियुक्त अनवर ढेबर की बेल आवेदन प्रस्तुत किया है। इस पर भी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने 13 जून को निर्णय लेंगे। जानकारी के मुताबिक ED द्वारा कोर्ट के सामने मामले की न्यायिक जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। दोनों ही मामलों में अब 13 जून को स्थिति स्पष्ट होगी। ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी को अदालत में पेश किया। रायपुर की विशेष अदालत में दिनभर चली सुनवाई के बाद कारोबारी ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था और ED के पास त्रिपाठी, ढिल्लन थे। बाद में 4 दिन की ईडी की रिमांड में रहने के बाद उन्हें फिर से अदालत में पेश कर जेल अभिरक्षा में भेजा गया था। आज पुनः चारों आरोपियों को एक साथ रायपुर जिला न्यायलय में स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। सभी को अब 13 जून को पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.