April 24, 2024

घुस लेते ईई, एसडीओ, सब इंजीनियर गिरफ्तार, बिल पास करने के एवज में मांगा गया था 24 लाख

1 min read

घुस लेते ईई, एसडीओ, सब इंजीनियर गिरफ्तार, बिल पास करने के एवज में मांगा गया था 24 लाख

रायपुर/कोंडागांव : एसीबी यूनिट जगदलपुर की टीम ने आज अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले जल संसाधन विभाग के ईई, एसडीओ एवं सब इंजीनियर, कोण्डागांव को रंगे हाथ घुस लेते हुए पकड़ा गया है। प्रार्थी ठेकेदार ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत किया था कि उसने जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड़ रूपये का निर्माण कार्य प्राप्त किया था । निर्माण कार्यों का बिल पास करने के लिए ईई, एसडीओ एवं सब- जीनियर, जल संसाधन विभाग, कोण्डागांव के द्वारा कुल 24,00,000 रूपये की मांग की गई थी। बिल निकालने के एवज में किश्त के रूप में 7,20,000 रूपये की मांग की जा रही थी।
प्रार्थी और आरोपी के मध्य किश्त के रूप में 1,30,000 रूपये देने की आपसी सहमति बनी। शिकायत का सत्यापन होने पर आज 17 जून को आरोपी एसडीओ आरबी चौरसिया, का निवास क्वार्टर नंबर जी / 3, सिंचाई कॉलोनी, कोण्डागांव में प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की रकम 1,30,000 रूपये लेते ईई आरबी सिंह, एसडीओ बी चौरसिया एवं उप अभियंता डीके आर्य को रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 (क) 12 भ्रनिअ 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.