April 16, 2024

Raipur Big Breaking: टीएमटी ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, सिलतरा,खरोरा सहित दर्जनों ठिकानों को लिया कस्टडी में

1 min read

Raipur Big Breaking: टीएमटी ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, सिलतरा,खरोरा सहित दर्जनों ठिकानों को लिया कस्टडी में

रायपुर : (IT raids on many locations of TMT Group, took custody of dozens of locations including Siltara, Kharora) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह सेंट्रल आयकर विभाग की टीम ने बड़े लोहा करोबारी निर्माण TMT ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि कोलकाता रीजन से पहुंची आयकर अफसरों की टीम ने निर्माण TMT ग्रुप के घर, दफ्तर और सभी कंसर्न ऑफिस में पहुंचे कर उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है।

(IT raids on many locations of TMT Group, took custody of dozens of locations including Siltara, Kharora) आयकर टीम ने फरिश्ता काम्पलेक्स वालफोर्ट सिटी और मारुति फेरस सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रे रोलर उरला, नूतन इस्पात, खरोरा प्लांट, Romanesque सहित दर्जनों ठिकानों में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि TMT ग्रुप का एक प्लांट रायगढ़ में भी स्थित है। टीएमटी ग्रुप के रायपुर के अलावा अन्य शहारों में स्थित सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के पहुंचने की खबर है। फिलहाल अफसर अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। देर शाम तक पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक आईटी की यह कार्यवाही तीन चार दिन चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.