April 17, 2024

दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- महंगाई को लेकर 4 सितंबर को दिल्ली में करेंगे हल्ला बोल…

1 min read

दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- महंगाई को लेकर 4 सितंबर को दिल्ली में करेंगे हल्ला बोल…

रायपुर : आज दिल्ली में राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए। आज देर रात तक मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल दिल्ली से रायपुर लौटेंने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार आज हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव एवं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर हुई चर्चा साथ ही केंद्र सरकार की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार खिलाफ आगे की आंदोलन को लेकर एक रणनीति पर चर्चा हुई। महंगाई के विरोध में कांग्रेस दिल्ली में महारैली निकालेगी इसके बाद राज्य और ब्लॉक स्तर पर भी प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई है। कांग्रेस दिल्ली में 4 सितंबर को रामलीला मैदान में ‘हल्ला बोल’ महारैली निकालेगी। इसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। छत्तीसगढ़ से हजारों नेता कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। स्पेशल ट्रेन से सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी दिल्ली जाएंगे।

राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर पर भी होगा प्रदर्शन
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने बताया कि, कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली 4 सितंबर को होगी। रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। 22 अगस्त को हर राज्य, 25 अगस्त को हर ज़िले और 27 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर महंगाई पर हल्ला बोल दिल्ली चलो रैली की जाएगी।

ANI_HindiNews
·
11h
@AHindinews
·
Follow
कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली 4 सितंबर को होगी। रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। 22 अगस्त को हर राज्य, 25 अगस्त को हर ज़िले और 27 अगस्त को ब्लाक स्तर पर महंगाई पर ‘हल्ला बोल-दिल्ली चलो’ रैली की जाएगी: जयराम रमेश, महासचिव प्रभारी संचार, कांग्रेस
सितंबर से कन्याकुमारी कुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी, जयराम रमेश, प्रभारी संचार कांग्रेस

कल की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हुई सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार राहुल गांधी अध्यक्ष बनने को राजी नहीं है, जिसके विकल्प के रूप में कमलनाथ ने भी अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया है अब मिल रही जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी होना तय माना जा रहा है। और अशोक गहलोत की जगह राजस्थान में मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट की ताजपोशी होगी साथ ही छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल की जगह टी एस सिंह देव की ताजपोशी लगभग तय माना जा रहा है। हाईकमान ने भी इस संबंध में कल दोनों मुख्यमंत्रीयों को स्पष्ट संकेत दे दिया है। ऐसा राजनीतिक सूत्रों का मानना है ।यह कार्यक्रम एक सप्ताह के अंदर होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.