रायपुर। मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में जमकर राजनीति हो रही है। इस हत्याकांड में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता लेकर इस घटना के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया। गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है।
वहीँ अब इस मामले में कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव क्या कह रहे है। उनका बयान सुनने से पहले आइए देखते है छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कल ही लिए पत्रकार वार्ता में उन्होंने क्या कहा था।
इस मामले में कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा- राजनीतिक पार्टियों को मेरी सलाह है कि दागी लोगों को जगह ना दे। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
फारेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
