अंबिकापुर; अंबिकापुर शहर के अग्रसेन वार्ड स्थित एक सौंदर्य प्रसाधन की कॉस्मेटिक दुकान में अज्ञात नकाबपोश के द्वारा पिछले नौ दिनों के भीतर दूसरी बार धावा बोल शटर उखाड़ बचे खुचे सामान सहित सारा दुकान खाक कर दिए जाने से सनसनी फैल गई। यह घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हुई है जिसमें नजर आ रहा है कि गुरुवार की रात करीब दो बजे एक नकाबपोश सीढी लेकर दुकान की ओर जाता है और थोड़ी ही देर में अनाचक आग की रौशनी दुकान से लेकर सड़क तक फैल जाती है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः बदमाश के द्वारा पेट्रोल बम अथवा अन्य विस्पोटक का उपयोग किया गया होगा। सीसी कैमरे में नकाबपोश जिह सीढ़ी के साथ नजर आ रहा है। वह सीढ़ी दुकान में टीका कर खड़ी मिली। शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था।
इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि पूर्व में जिस तरीके से आग लगाया गया था उसी तरीके से डीजल उड़ेल आग लगाई होगी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के संबंध में मां सर्वेश्वरी सौंदर्य प्रसाधन दुकान के संचालक प्रकाश चंद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब छह बजे मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने उन्हें दुकान में आग लगे होने की जानकारी दी। खबर पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया। पीड़ित व्यवसायी प्रकाशचंद पांडेय ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा दुकान के शटर को भी – बूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। आगजनी से फर्निचर – के साथ सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं भवन को भी व्यापक क्षति पहुंची है। लकड़ी काउंटर भी राख में तब्दील हो गया था जबकि उसमें रखा फुटकर रकम भी जल गया और सिक्का काले और गलने के समान हो गए।
25 दिसंबर को भी लगाई थी आग
पीड़ित व्यवसायी प्रकाशचंद पांडेय ने बताया कि पूर्व में अज्ञात तत्वों के द्वारा दुकान में डीजल उड़ेल मशाल से आग लगाई गई थी। शटर के बाद कांच की दीवार लगाई गई थी जिसके चलते मशाल कांच की दीवार और शटर के बीच गिरा था। आग से कांच की दीवार के साथ सामने रखे सामान खाक हो गए थे जबकि धुआं से दुकान काला हो गया था। भीतर रखे सामानों को कम क्षति पहुंची थी। घटना की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने के साथ सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया था इसके बाद भी पुलिस न तो बदमाशों का सुराग लगा पाई और न ही एफआईआर दर्ज किया गया था। जिससे बदमाशों का हौसला बढ़ा और उन्होंने दूसरी बार वारदात को अंजाम दे सारा दुकान खाक कर दिया।
