रायपुर की VIP रोड स्थित एक 6 मंजिला इमारत ढह गई. बिल्डिंग के मलबे में दबने से कई मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Raipur: आज शनिवार को रायपुर की VIP रोड स्थित एक 6 मंजिला इमारत ढह गई. बिल्डिंग के मलबे में दबने से कई मजदूर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा कि यह इमारत 6 मंजिला थी। जिसमें का काम चल रहा था। फिलहाल खबर लिखे जाने तक राहत बचाव कार्य जारी है।