युवती से दो युवकों का था अवैध संबंध, दोनों युवकों की हत्या कर परिजनों ने फेंकी गढ्ढे में लाश
उत्तर प्रदेश : अयोध्या जिले में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है।एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि दोनों युवकों की हत्या गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गोसाईगंज कस्बे में आशनाई में हुई थी। मृतक रवि मोदनवाल का हत्या आरोपी के परिवार की युवती से अवैध संबंध था, जिसको लेकर रवि मोदनवाल अपने मित्र मनोज मोदनवाल के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गोसाईगंज आया हुआ था, जहां पर लड़की के परिजनों ने दोनों युवकों की डंडे से मारकर हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था।
ऐसे हुआ खुलासा
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि युवती से मिलना उसके परिजनों को नागवार गुजरा और योजनाबद्ध तरीके से घर में ही दोनों युवकों की डंडे से मार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को फेंकने के लिए अयोध्या धाम के थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के निवासी दो युवकों को बुलाया गया और पिकअप से दोनों युवकों का शव थाना हैदरगंज क्षेत्र के हैदरगंज कस्बे के बाहर ब्रह्मा बाबा तिराहे के पास गड्ढे में फेंक दिया गया था। पुलिस ने फोन सर्विलांस के सहारे मामले का खुलासा कर दिया है।
प्रतापगढ़ के रहने वाले थे दोनों युवक
थाना हैदरगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्क्वाट टीम ने पिता-पुत्र समेत पांच लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या में शामिल 5 लोग अभी भी फरार हैं। हत्या के आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा,शव को फेंकने में उपयोग में लाया गया प्रयुक्त पिकअप गाड़ी व मृतक का बैग बरामद कर लिया है। दोनों मृतक युवक प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं और व्यवसाय के संबंध में उनका गोसाईगंज आना जाना लगा रहता था। जिसके बाद मोदनवाल परिवार से ही उनका एक युवती से अवैध संबंध हो गया था। जो मौत का कारण बन गया ।
गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के हैदरगंज इलाके के ब्रह्मा बाबा तिराहे के पास गड्ढे में दो अज्ञात युवकों का शव ग्रामीणों ने देखा था. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हैदरगंज ने माले की जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी ग्रामीण भी मौक पर पहुंचे। शव को परीक्षण करने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि घटना को अंजाम देने के बाद शव को यहां पर लाकर फेंक दिया गया है। इसके बाद पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई थी।
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है। राष्ट्रीय जगत विजन के द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट राष्ट्रीय जगत विजन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।