महावत को बचाने के लिए एक घंटे तक उफनती गंगा की लहरों से लड़ता रहा गजराज, इतने बड़े संकट में भी मालिक के आदेश को मानता रहा, फिर… देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वायरल वीडियो
mahout and elephant viral video: इंटरनेट पर बिहार के वैशाली से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गजराज गंगा की लहरों से लड़ रहा है। इतना ही नहीं वो अपने महावत को बचाने के लिए एक घंटे तक गंगा की उफनती नदी में तैरता रहा। वीडियो राघोपुर के रुस्तमपुर गंगा नदी का है।अंत में तीन किलोमीटर मिटर की दूरी तय कर सकुशल गंगा किनारे बाहर निकल आया गजराज महावत के साथ।