जानिए – कौन है देश का सबसे अमीर विधायक और कौन है गरीब? छत्तीसगढ़ में ये हैं सबसे अमीर MLA… 500 करोड़ की संपत्ति के है मालिक

जानिए – कौन है देश का सबसे अमीर विधायक और कौन है गरीब? छत्तीसगढ़ में ये हैं सबसे अमीर MLA… 500 करोड़ की संपत्ति के है मालिक


जानिए – कौन है देश का सबसे अमीर विधायक और कौन है गरीब? छत्तीसगढ़ में ये हैं सबसे अमीर MLA… 500 करोड़ की संपत्ति के है मालिक

नई दिल्ली: इस समय देश में कई गरीब विधायक हैं और कई अमीर. इसको लेकर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 28 राज्य विधानसभाओं और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4001 मौजूदा विधायकों का विश्लेषण करने के बाद भारतीय विधायकों (MLA) की संपत्ति पर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें सबसे ज्यादा संपत्ति कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पास है और सबसे कम संपत्ति पश्चिम बंगाल के विधायक निर्मल कुमार धारा के पास है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायक का खिताब रखते हैं. इसमें दिलचस्प बात यह है कि टॉप 20 में से 12 स्थानों के साथ कर्नाटक के विधायक देश के सबसे धनी विधायकों की लिस्ट में टॉप पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के 14 प्रतिशत विधायक अरबपति हैं, जिनमें से प्रत्येक की संपत्ति 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक है. पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक निर्मल कुमार धारा के पास सबसे कम रुपये की संपत्ति है ।

भारत के सबसे अमीर विधायक

डीके शिवकुमार (Congress): कनकपुरा, कर्नाटक, कुल संपत्ति 1,413 करोड.

केएच पुट्टस्वामी गौड़ा: गौरीबिदानूर, कर्नाटक, कुल संपत्ति 1,267 करोड़.

प्रियकृष्णा (Congress): गोविंदराजनगर, कर्नाटक, कुल संपत्ति 1,156 करोड़.

एन चंद्रबाबू नायडू (TDP): कुप्पम, आंध्र प्रदेश, इनकी कुल संपत्ति 668 करोड़ है.

जयंतीभाई सोमाभाई पटेल (BJP): मनसा, गुजरात, कुल संपत्ति 661 करोड़.

सुरेशा बीएस (Congress): हेब्बाल, कर्नाटक, कुल संपत्ति 648 करोड़.

वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YSRCP): पुलिवेंदला, आंध्र प्रदेश, कुल संपत्ति 510 करोड़.

पराग शाह (BJP): घाटकोपर पूर्व, महाराष्ट्र, कुल संपत्ति 500 करोड़.

टी.एस. सिंहदेव (Congress): अंबिकापुर, छत्तीसगढ़, कुल संपत्ति 500 करोड़.

मंगलप्रभात लोढ़ा (BJP): मालाबार हिल, महाराष्ट्र, कुल संपत्ति 441 करोड़.

भारत के गरीब विधायक

निर्मल कुमार धारा जो भाजपा से संबंध रखते हैं और पश्चिम बंगाल से विधायक हैं इनकी कुल संपत्ति 1,700 की है.

मकरंदा मुदुली (IND): रायगडा, ओडिशा, कुल संपत्ति 15,000 की है.

नरिंदर पाल सिंह सावना (AAP): फाजिल्का, पंजाब, कुल संपत्ति 18,370 है.

नरिंदर कौर भारज (AAP): संगरूर, पंजाब, कुल संपत्ति 24,409 है.

मंगल कालिंदी (JMM): जुगसलाई, झारखंड, कुल संपत्ति 30,000 की है.

पुंडरीकाक्ष्य साहा (TMC): नबद्वीप, पश्चिम बंगाल, कुल संपत्ति 30,4231.

राम कुमार यादव (Congress): चंद्रपुर, छत्तीसगढ़, कुल संपत्ति 30,464.

अनिल कुमार अनिल प्रधान (SP): चित्रकूट, उत्तर प्रदेश, कुल संपत्ति 30,4961.

राम दांगोरे (BJP): पंधाना, मध्य प्रदेश, कुल संपत्ति 50,749 है.

विनोद भिवा निकोले (CPI (M): दहानू, महाराष्ट्र 2019; कुल संपत्ति 51,082 है.

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *