ED मामले में बडी कार्यवाही,मनीलाडिंग मामले में अधिकारी गिरफ्तार,कई अहम दस्तावेज हुआ बरामद
राजस्थान : देश भर में इस समय ED और IT जैसी सेन्ट्रल एजेंसियां लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। कई शहरों में बड़े नेता, अधिकारी, उद्योगपति समेत कइयों पर सेन्ट्रल एजेंसियां नकेल कस रही हैं। वहीँ इस सिलसिले में राजस्थान में भी ED ने छापेमार कार्रवाई के बाद राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, वेद प्रकाश यादव को बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है। बता दें, ईडी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ और राजस्थान के जयपुर में छापेमारी की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि उन्हें आज गुरुवार को राजस्थान की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश करेगी और हिरासत की मांग करेगी।