December 6, 2023

राष्ट्रीय जगत विजन ने 22/23पी एस सी में हुई धांधली का किया पर्दाफाश… इसी मामले को लेकर भाजपा नेता और पूर्व आई ए एस ओ पी चौधरी ने भी किया है उजागर,विद्यार्थियों की जांच कॉपी किया अरेंज…देखकर रह जाएंगे दंग…देखें

1 min read

राष्ट्रीय जगत विजन ने 22/23पी एस सी में हुई धांधली का किया पर्दाफाश… इसी मामले को लेकर भाजपा नेता और पूर्व आई ए एस ओ पी चौधरी ने भी किया है उजागर,विद्यार्थियों की जांच कॉपी किया अरेंज…देखकर रह जाएंगे दंग…देखें


रायपुर, : छत्तीसगढ़ PSC में कथित घोटाले को लेकर प एक और नया भ्रष्टाचार व धांधली जो परीक्षाओं में चल रही बड़ी धांधलियों को राष्ट्रीय जगत विजन ने उजागर किया है। इसी मामले को भाजपा नेता ओ पी चौधरी ने भी उजागर करते हुए उन्होंने इस परीक्षा में हुई धांधली पर मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। BJP नेता चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ के युवा भाई-बहनों को जिस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, वह अत्यंत दु:खद है।

पीएससी एक संवैधानिक संस्था
OP चौधरी ने कहा कि पीएससी, जो एक संवैधानिक संस्था है, में भी इस कांग्रेस सरकार की कई तरह की विसंगतियाँ व धांधलियाँ सामने आती रही हैं। भाजपा इस मुद्दे पर लगातार सरकार का ध्यान खींच रही है। हाल ही जो पीएससी की परीक्षा के जो परिणाम आए हैं, उसमें भी अनेक निराशाजनक तथ्य सामने आए हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने इन तथ्यों पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि इस परीक्षा में 8 अंक का एक प्रश्न यह था कि 1857 की क्रांति में वीर हनुमान सिंह के योगदान का वर्णन कीजिए। एक अभ्यर्थी ने उत्तर में हनुमान सिंह की जगह वीर नारायण सिंह लिखा। दोनों ही हुतात्माओं का योगदान हमारे लिए अमूल्य धरोहर है। चूँकि परीक्षा में वीर हनुमान सिंह के बारे में प्रश्न था, इसलिए उत्तर भी उनके बारे में दिया जाना था।

गलत उत्तर देने पर भी मिले पूरे अंक
उन्हें छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे कहा जाता है। लेकिन उस अभ्यर्थी को गलत उत्तर दिए जाने के बाद भी इसमें साढ़े 5 अंक दिए गए जबकि जिस अभ्यर्थी ने वीर हनुमान सिंह के बारे में उत्तर लिखा, उसे सिर्फ 4 अंक दिए गए। श्री चौधरी ने कहा कि इसी तरह गणित के कई प्रश्न गलत रहे या उनके उत्तर गलत दिए गए, फिर भी गलत उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को अधिक या पूरे अंक दिए गए जबकि सही उत्तर पर कम अंक दिए गए हैं। इसके अलावा एक जैसे सही उत्तरों के लिए किसी अभ्यर्थी को पूरे अंक दिए गए तो किसी को कम अंक, और उत्तरपुस्तिका में पूरा पेज कोरा छोड़ने के बावजूद उसमें पूरे अंक तक दिए जाने की बात सामने आई है।

कोरे पेज छोड़ने वाले को भी मिला नंबर
भाजपा प्रदेश महामंत्री चौधरी ने कहा कि इसी तरह ऑन्सर शीट का मूल्यांकन एक्जामिनर, डिप्टी हेड एक्जामिनर और हेड एकाजामिनर, इन तीन स्तरों पर होता है, लेकिन इसमें तीनों मूल्यांकन के अंक समान ही दिए गए हैं। इस पर सवाल उठाते हुए चौधरी ने कहा कि यह कैसे संभव है कि तीनों स्तर पर मूल्यांकन में एक जैसे समान अंक दिए जाएँ? या तो सभी स्तरों पर मूल्यांकन नहीं हुआ है या फिर इसमें लापरवाही हुई है। इससे यह साफ प्रतीत हो रहा है इस परीक्षा में धांधली हुई है और इसकी सीबीआई से जाँच कराई जानी चाहिए। चौधरी ने कहा कि ये परीक्षा परिणाम (PSC EXAMS BREAKING) युवाओं के साथ धोखाधड़ी है। गलत उत्तर देने पर पुरे नंबर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.