राजस्व मंत्री को लेकर ईडी जुटा रही जानकारी, खुद मंत्री ने बताया लोगो से हो रही है मेरे संबंध में पूछताछ, देखिए एक्सक्लूसिव …
कोरबा : ईडी की धमक से अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है वहीं अब ईडी के निशाने पर छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल आ गए है। एक इंटरव्यू में मंत्री ने खुद इस बात का खुलासा किया कि ईडी याने परवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनके संबंध में जानकारी जुटा रहे है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते देते राजस्व मंत्री जयसिंह ने बताया कि पिछले दिनों कोरबा के एक व्यवसाई के यहां छापा मारने पहुंची टीम ने उनके संबंध में जानकारी मांगी है।
एन चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन बिना पुख्ता प्रमाण के ईडी कहीं दस्तक नहीं देती ऐसा अब तक का अनुभव रहा है अगर अधिकारियों को कुछ पुख्ता इनपुट मिले होंगे तब ही पूछताछ हो रही है। मंत्री की बढ़े संपत्ति को लेकर पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन ने भी आरोप लगाए थे। ऐसे में अगर कुछ गडबड मिलती है तो निश्चित ही ईडी के अफसर मंत्री को भी अपने निशाने में ले सकते है। फिलहाल अभी कुछ कन्फर्म नहीं है। लेकिन मंत्री के बयान ने लोगो को एक नई चर्चा का विषय जरूर दे दिया है कि मंत्री ने ऐसा क्या कर दिया है जो ईडी के अफसर उसका कनेक्शन खोज रहे है।