कांग्रेस के आरोप पर भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का पलटवार : दस्तावेज जारी कर कहा- गाड़ी जून में ही बेची जा चुकी है, बिना प्रमाण के आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत और ओछी मानसिकता है

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का पलटवार : दस्तावेज जारी कर कहा- गाड़ी जून में ही बेची जा चुकी है, बिना प्रमाण के आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत और ओछी मानसिकता है

बिलासपुर : ईडी द्वारा नकदी बरामद करने के मामले में पूर्व मंत्री और बिलासपुर से बीजेपी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी है. अमर अग्रवाल ने गाड़ी का दस्तावेज जारी करते हुए कहा कि गाड़ी जून में ही बेची जा चुकी है। अमर ने कहा कि ड्राइवर ने कांग्रेस का नाम लिया है । कांग्रेस के द्वारा मेरा नाम लेना घोर आपत्तिजनक है , बिना प्रमाण के आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी आदत और ओछी मानसिकता है।

बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाया था। बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कई सवाल खड़े किए थे ।उन्होंने कहा कि ED ने जिस गाड़ी में करोड़ो रुपये कैश रखकर फोटो जारी किया है, वो गाड़ी भाजपा नेता की है. जिसमें ड्राइवर, कुरियर बॉय, भाजपा कार्यकर्ता सबित हो चुका है।

सुशील आनंद ने बताया कि RTO में ये गाड़ी सनफ्लॉवर प्रमोटर्स के मालिक बृजमोहन अग्रवाल के नाम पर दर्ज है। जो कि बिलासपुर के पूर्व विधयाक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई हैं। लेकिन ED ने कोई जांच नहीं की है। बल्कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगा दिया गया।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *