राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और अडाणी पर साधा जेबकतरा बोलकर निशाना,कहा कि जेबकतरा अकेला नहीं आता
जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान में धौलपुर के राजाखेड़ा, भरतपुर के नदबई और गंगापुर सिटी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि जेबकतरा अकेला नहीं आता। तीन लोग आते हैं। सबसे पहले एक बंदा सामने से आता है आपके ध्यान को इधर-उधर करता है। उल्टी-सीधी बात बोल देगा। दूसरा पीछे से आता है, ब्लेड से जेब काट लेता है। और, तीसरा बंदा देखता है कि जिसकी जेब कटी, अगर उसने कोई आवाज की तो उस पर आक्रमण कर देता है, उसको डरा देता है। भीड़ को पता लग गया तो उसको धमकाने का काम भी करता है। नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है। वो टीवी पर आते हैं, कहते हैं- थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट ऑन करो, हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, मुझे फांसी लगा दो। ध्यान इधर-उधर कर भटकाने वाला नरेंद्र मोदी, जेब काटने वाला अडाणी और बाद में लाठी मारने वाला अमित शाह। राहुल ने कहा- वो भारत माता के नारे लगाते हैं और करते हैं अडाणी की जय। जबकि मैं भारत माता की जय करता हूं। मेरे लिए भारत माता हिंदुस्तान के गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग और छोटे दुकानदार हैं। मोदी जी की गारंटी का मतलब अडाणी की गारंटी। कांग्रेस पार्टी की गारंटी का मतलब आपकी गारंटी, भारत माता की गारंटी। किसके हाथ में जा रहा देश का पैसा भाजपा की मीटिंग में सब लोग भारत माता की जय करते हैं। ये भारत माता है कौन? ये है क्या? ये भारत की जनता है। जब हम भारत माता की जय करते हैं तो हम भारत माता की जनता की जय करते हैं। आपके माता-पिता, उनके माता-पिता, हम सबकी जय करते हैं। बाकी दुनिया भारत माता को सोने की चिडिय़ा कहती है। तो आज सबसे बड़ा सवाल है कि सोने की चिडिय़ा में किसकी कितनी भागीदारी है। सोने की चिडिय़ा धन पैदा करती है। सवाल ये है कि आज इस देश में धन को कैसे बांटा जा रहा है। किसके हाथ में जा रहा है? क्या सचमुच में हिंदुस्तान का धन भारत माता की जनता के हाथ में जा रहा है या फिर भारत माता का धन कुछ चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है। भाजपा वाले चाहते हैं दो हिंदुस्तान बनें भाजपा के नेता हर भाषण में कहते हैं हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो। उनसे पूछो तो कहेंगे हमारे बच्चे तो अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं। उनके बच्चे तो अंग्रेजी पढ़ें, पर वो नहीं चाहते कि आपके बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ें। हम कहते हैं राजस्थान के हर बच्चे को हिंदी सीखनी चाहिए और अंग्रेजी सीखनी चाहिए। किसान, मजदूरों, छोटे व्यापारियों के बच्चों को बड़े से बड़ा सपना देखना चाहिए। आप पायलट बनना चाहते हो, हवाई जहाज से अमेरिका जाना चाहते हो। सपना पूरा होना चाहिए। ये चाहते हैं कि दो हिंदुस्तान बनें। एक अडाणी वाला और दूसरी तरफ सच्चा हिंदुस्तान भारत माता, जो 24 घंटे अपना खून-पसीना दे। ऐसे दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए हमें। ये अपने भाषण में कहते हैं- भारत माता की जय। भारत माता की जय करते रहते हो, फिर अडाणी के लिए काम करते हो। देश में कराएंगे जाति जनगणना राजस्थान में हमारी सरकार आएगी तो पहला काम राजस्थान में जाति जनगणना कराना होगा। और, दिल्ली में जैसे ही हमारी सरकार आएगी, कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जाति जनगणना करवा देगी। जितनी भागीदारी पिछड़ों, गरीबों, दलितों और आदिवासियों की होनी चाहिए। जाति जनगणना के बाद हम उस पर एक्शन ले पाएंगे। जाति जनगणना के बाद हिंदुस्तान बदल जाएगा। जिस दिन हमने गरीबों को, पिछड़ों को, आदिवासियों को, दलितों को इस देश को चलाने में भागीदारी दे दी, उस दिन इस देश में चमत्कार हो जाएगा। पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को पता चल जाएगा कि उनकी शक्ति कितनी है।