भूपेश सरकार में सर्वोच्च शक्तिशाली रही महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया का जेल में भी दबदबा कायम, ऐसी, मोबाईल तमाम सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं,कभी भी पड़ सकता है छापा

भूपेश सरकार में सर्वोच्च शक्तिशाली रही महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया का जेल में भी दबदबा कायम, ऐसी, मोबाईल तमाम सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं,कभी भी पड़ सकता है छापा

भूपेश सरकार में सर्वोच्च शक्तिशाली रही महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया का जेल में भी दबदबा कायम, ऐसी, मोबाईल तमाम सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं,कभी भी पड़ सकता है छापा ,

रायपुर : भूपेश सरकार में सर्वोच्च शक्तिशाली रही महिला अधिकारी सौम्या चौरसिया को प्रवर्तन निदेशालय ने पाँच सौ करोड़ से ऊपर के कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है
सौम्या चौरसिया पिछले साल दो दिसंबर 2022 से केंद्रीय जेल रायपुर में न्यायिक हिरासत में क़ैद है न्यायिक हिरासत में भी मैडम का अपने अलग ही जलवे बरकरार है, जहाँ उन्हें तमाम तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मैडम के कमरे में ऐसी , लोगो से बात करने के लिए मोबाईल और तमाम तरह की सुविधाएं मिल रही है

ऐसे में जेल प्रशासन पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो रहे है । आखिर न्यायिक हिरासत में इस तरह की सुविधाएं किसकी सह पर उपलब्ध कराई जा रही है ? सवाल यह भी उठता है कि आखिर केंद्रीय जेल जो पूरी तरह से केमरालेश है तमाम निगरानी के बीच आखिर इतने बडे हाई प्रोफाइल मामले की आरोपी को सुविधाओ का अंबार मिलना कही न कही जेल प्रशासन को मुंह बाए चिढ़ाते हुए प्रतीत हो रहा है ।

किसी भी वक़्त पड़ सकता है छापा : –

मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय जेल में हो रही इस अव्यवस्था को लेकर किसी भी वक़्त प्रसाशनिक छापा पड़ सकता है मामले को लेकर अब जेल प्रशासन भी सकते में है .

क्यों गिरफ्तार हैं सौम्या चौरसिया

सौम्या चौरसिया को प्रवर्तन निदेशालय ने पाँच सौ करोड़ से ऊपर के कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है । सौम्या चौरसिया को लेकर ईडी का आरोप है कि कोयला ट्रांसपोर्ट में 25 रुपए टन की लेव्ही ली जाती थी । ईडी ने इस इस मामले का किंगपिन सूर्यकांत तिवारी को बताया है । ईडी ने कोर्ट को बताया है कि, लेव्ही वसुलने के लिए नियमों को बदल कर उसे मैनुअल कर दिया गया। ईडी के अनुसार सूर्यकान्त तिवारी इस सरकार में बेहद प्रभावशाली था । सूर्यकांत को असीमित शक्ति और प्रभाव मुख्यमंत्री भूपेश की उप सचिव सौम्या चौरसिया से मिलती थी । ईडी का आरोप है कि सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और लेव्ही वसुली से रक़म मिलती थी जिससे संपत्तियाँ अर्जित की गई । ईडी ने इस मामले में आईएएस समीर बिश्नोई, आईएएस रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और मुख्यमंत्री भूपेश की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है।

Rajnish pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *