विशाखापट्टनम में कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के तीन AC कोच जलकर राख, बड़ा हादसा टला
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के तीन एसी कोच में अचानक आग लग गई, जिससे वे पूरी तरह से जलकर राख हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन शनिवार शाम 4:10 बजे कोरबा से रवाना हुई थी और रविवार सुबह 6:10 बजे विशाखापट्टनम पहुंची थी। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी थी और 9:45 बजे यार्ड के लिए रवाना होनी थी। इसी बीच ट्रेन से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। देखते ही देखते आग B6 कोच से B7 और M1 तक फैल गई। राहत और बचाव दल ने लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
वॉल्टायर डिवीजन के डीआरएम सौरभ प्रसाद ने बताया कि घटना के समय कोच खाली थे, क्योंकि ट्रेन मरम्मत के लिए डिपो जाने वाली थी। उन्होंने यह भी कहा कि सुबह 11:10 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई थी। जले हुए कोचों को छोड़कर बाकी ट्रेन को डिपो भेज दिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोरबा स्टेशन मास्टर एस.के. विश्वास ने पुष्टि की कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।
यह घटना रेल यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर सामने लाती है। हालांकि इस बार बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह रेलवे के लिए एक चेतावनी है कि वह अपनी सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत करे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आंध्र प्रदेश फायर सर्विस की अनापत्ति मिलने के बाद जले हुए कोचों को भी स्टेशन से हटा दिया जाएगा। इस घटना से ट्रेन सेवाओं पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद है, लेकिन यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।