- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- सीएम सचिवालय में फेरबदल जारी: कुछ और अफसरों पर लटकी तलवार, 'बदले व्यवहार' से नाराज़गी
सीएम सचिवालय में फेरबदल जारी: कुछ और अफसरों पर लटकी तलवार, 'बदले व्यवहार' से नाराज़गी
रायपुर। मुख्यमंत्री सचिवालय में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आने वाले दिनों में कुछ और अधिकारियों की छुट्टी हो सकती है, जिसके पीछे कामकाज के तरीके और आचरण को लेकर मिल रही शिकायतें बताई जा रही हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में मंत्रालय सेवा के दो अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अवर सचिव भी शामिल हैं। बीते सप्ताह भी एक अधिकारी को बदला गया था, जिससे सचिवालय के भीतर बड़े बदलाव की आहट पहले ही मिल गई थी। यह माना जा रहा है कि सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने और जनता तक पहुंच बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।
चर्चा यह भी है की एक दो पीए बदले जा सकते हैं। वहीं एक एसडीएम रैंक के अफसर की काफ़ी चर्चा बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि सीएम सचिवालय में आने के बाद इन अफसरों का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया है और इनका आचरण आईएएस अफसरों जैसा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, सीएम के क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से भी इनको कोई सरोकार नहीं है। छोटे-छोटे काम भी ग्रामीणों के नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उनमें भारी नाराजगी है।
प्रशासनिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऐसे अफसरों की कार्यशैली सुशासन की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री जनता के लिए अच्छे काम करने और जनहितैषी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने की मंशा रखते हैं, वहीं सचिवालय में बैठे कुछ अफसर कथित तौर पर अपनी मनमानी पर उतारू हैं और आम जनता की सुनवाई ठीक से नहीं कर रहे हैं। सरकार और मुख्यमंत्री की अच्छी छवि ऐसे व्यवहार से प्रभावित हो रही है।
