छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों की लापरवाही पर मंत्री राजवाड़े का कड़ा रुख, अधिकारियों को फटकार

 

धमतरी/कांकेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने गुरुवार को धमतरी और कांकेर जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई गंभीर लापरवाहियों को उजागर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में बच्चों के पोषण और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

IMG-20250424-WA0132

Read More रायपुर में आग का कहर! गद्दा फैक्ट्री में धधक उठीं लपटें, दमकल की मशक्कत से बची बड़ी दुर्घटना

तेलिनसत्ती में बच्चों से रूबरू हुईं मंत्री

Read More सड़कों से सोलर पार्क तक: बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में बताया कैसे विकास योजनाएं बदल रही आमजन की जिंदगी

धमतरी के ग्राम तेलिनसत्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 का जायजा लेते हुए मंत्री ने बच्चों के साथ फर्श पर बैठकर उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट बांटी और उनके भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि समय पर पोषण आहार वितरित किया जाए, गर्मी में पीने के पानी और ओआरएस की व्यवस्था रहे तथा केंद्रों को सुबह 7 से 11 बजे तक नियमित खोला जाए।

दरगाहन में मिली कमियों पर जमकर बरपी आग

कांकेर के ग्राम दरगाहन में आंगनबाड़ी केंद्र की हालत देखकर मंत्री नाराज हो गईं। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चों की सेहत और शिक्षा के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तुरंत कमियों को दूर करने के आदेश दिए।  

समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

 

निरीक्षण के बाद हुई बैठक में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने साफ किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और शिक्षाप्रद बनाना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में संचालक श्री पदुम सिंह एल्मा, श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  

मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी केंद्र पर दोबारा शिकायत मिली, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर पर लागू हों।

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य