धरसींवा में विकास की नई पहचान – Zora The Mall का हुआ ग्रैंड ओपनिंग

रायपुर : धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी रायपुर में जोरा मॉल का मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया भव्य शुभारंभ। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और सभी के समृद्धि और मंगल की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  साय जी ने कहा कि राजधानी वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। यह नया प्रतिष्ठान लोगों को आधुनिक जीवनशैली से जुड़ी सभी आवश्यक वस्तुएं, मनोरंजन और सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगा।इस दौरान उन्होंने मॉल में सर्व सुविधायुक्त सिनेमा हॉल का शुभारंभ किया और राज्य सरकार के सुशासन पर आधारित एक वीडियो देखा। साय ने कहा कि यह मॉल आने वाले समय में शहरी जीवनशैली को और अधिक सहज, समृद्ध और सुविधाजनक बनाएगा | विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मॉल का आज विधिवत शुभारंभ हुआ है।


आपको बता दे की 12-13 वर्ष पहले ट्रेजर आईलेंड के नाम से इस मॉल का काम प्रारम्भ हुआ, परन्तु लम्बी यात्रा के बाद आज नए कलेवर के साथ इसका शुभारम्भ हुआ। यह मॉल रायपुर और प्रदेशवासियों के लिए बेहतरीन खरीदी एवं मनोरंजन का केंद्र होगा। राजधानी रायपुर देश में विकसित राजधानी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और यह मॉल इस पहचान को स्थापित करने में अपना योगदान देगा वही धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्माा ने कहा कि लगभग 12 वर्षों की यात्रा के बाद यह प्रतिष्ठान अपने वास्तविक स्वरूप में बनकर तैयार हुआ है मुझे खुशी हैं की यह मॉल मेरे विधानसभा अंतर्गत आता हैं और इस मॉल के शुभारंभ से आसपास के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , उप मुख्यमंत्री अरुण साव ,वन मंत्री  केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पद्मश्री अनुज श्रीशर्मा,  अमर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, सीएमडीसी के अध्यक्ष सौरभिक सिंह, आरडीए के अध्यक्ष नंदकुमार साहू, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, मॉल के संचालक विजय झावर भी उपस्थित रहे।

Read More गायनिक वार्ड में शर्मनाक खुलासा: HIV महिला की पहचान उजागर, बेड साफ करवाने का आरोप, पति ने दी पुलिस और डीन को लिखित शिकायत

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य