वक्फ कानून पर जनजागरण अभियान: रायपुर में 1 मई को भाजपा की कार्यशाला

 

रायपुर वक्फ संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान की शुरुआत से पूर्व सभी राज्यों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में यह कार्यशाला अब 1 मई को रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की जाएगी। पहले यह कार्यशाला 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था।

कार्यशाला में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पहले इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और जनजागरण अभियान के प्रभारी दुष्यंत गौतम के आने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब उनके स्थान पर राधा मोहन सिंह आएंगे।

Read More साय सरकार ने जमीन गाइडलाइन दरों पर जारी किया नया आदेश.. तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश

  1. इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्य मंत्रिमंडल, सभी विधायक, सांसद, और प्रदेश के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक, लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पारित हो चुका है और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन गया है। हालांकि, इस कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है और देश के कुछ हिस्सों में इसका विरोध भी देखा जा रहा है।

Read More अंधविश्वास की आड़ में तिहरा क़त्ल? तांत्रिक क्रिया के दौरान 3 शव कमरे से बरामद, कोरबा में दहशत

ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने फैसला किया है कि मई महीने से देश के प्रत्येक राज्य में वक्फ संशोधन कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य