व्यापारी दिनेश मीरानिया को श्रद्धांजलि, रायपुर में शटर डाउन प्रदर्शन

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देशभर के कई टूरिस्टों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर के व्यापारियों ने सोमवार को विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद रखीं। रवी भवन क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक शटर डाउन कर आतंकी हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

व्यापारियों ने हमले में जान गंवाने वाले रायपुर के युवा व्यापारी दिनेश मीरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में शामिल व्यापारियों ने कहा कि दिनेश मीरानिया का असमय निधन पूरे व्यापारिक समुदाय के लिए गहरी क्षति है। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया जाए और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। व्यापारियों का कहना था कि देश के वीर नागरिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। इस दौरान रायपुर के प्रमुख बाजारों में व्यापार पूरी तरह से ठप रहा और आम लोगों ने भी व्यापारियों के इस कदम का समर्थन किया।

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य