दुर्ग रेप-मर्डर केस बड़ा खुलासा...

दुर्ग/ दुर्ग में बच्ची से रेप-मर्डर केस में लोगों का गुस्सा  बढ़ता जा ही  रहा है। रायपुर में घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की गई। वहीं इस घटना के बाद बच्ची की पड़ोसी महिला कहती है, कि मेरे हाथ में बन्दुक  दे दो मैं उसका मर्डर कर दूंगी। चाहे मुझे फांसी हो जाए।

इधर, इस केस में परिजन के बयान के बाद अलग मोड़ भी आया। मृतक के पिता का कहना है कि, मुझे यकीन नहीं है कि मेरा भाई ऐसा नहीं कर सकता है। बचपन से उसके लिए सबकुछ किया है। हालांकि, SP ने कहा कि, सब जांच के बाद ही आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया गया है। वही छत्तीसगढ़ के दुर्ग केस में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य