महज़ 200 रुपये के लिए बेटे ने की अपनी मां की हत्या, कुत्ता खरीदने मांगा था पैसा...

Raipur/  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दी दरअसल बेटे ने अपनी माँ से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे थे जब मां ने पैसे देने से इनकार किया तब बेटे ने सिर्फ 200 रूपए के लिए अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

ये घटना रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर की है, जहां रहने वाले प्रदीप देवांगन नाम के एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी मां से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे। जब मां ने पैसे देने से इनकार किया, तो बेटे ने आपा खो दिया... और पास ही रखे हथौड़े से मां के सिर पर हमला कर दिया।

70 साल की गणेशी देवी लहूलुहान हो गईं। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी जानलेवा हमला किया, जो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। हैरान कर देने वाली बात ये रही कि ये पूरी घटना आरोपी का 15 साल का बेटा देख रहा था। उसने किसी तरह हिम्मत जुटाई, हथौड़ा छीना और बाहर जाकर लोगों को बुलाया। लेकिन तब तक प्रदीप मौके से फरार हो चुका था।

Read More गायनिक वार्ड में शर्मनाक खुलासा: HIV महिला की पहचान उजागर, बेड साफ करवाने का आरोप, पति ने दी पुलिस और डीन को लिखित शिकायत

गंभीर रूप से घायल मां को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्नी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। चारों तरफ़ नाकेबंदी कर दी गई है।

Read More तीन राज्यों में लाल आतंक को करारा झटका, केंद्रीय समिति नेता रामधेर समेत 11 माओवादी खैरागढ़ में किया आत्मसमर्पण, MMC नेटवर्क लगभग खत्म

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य