नकाबपोशो ने युवती को पीटा फिर लूट लिए 12 हजार रूपए, पढ़े पूरी खबर

तारबाहर थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी है पुलिस 

बिलासपुर। बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही युवती को नकाबपोश चार युवकों ने दिनहाड़े उसके साथ मारपीट की और 12 हजार रूपए को लूटकर भाग निकले। पीड़िता ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस की टीम ने फरार लूटेरों की तलाश में जुटी है।  

तारबाहर पुलिस ने बताया कि सिरगिट्टी के गोविंद नगर निवासी वंदना निषाद पिता रमेश निषाद शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे अपने घर से 18 हजार रुपये लेकर व्यापार विहार स्थित स्टेट बैंक में जमा करने स्कूटी से जा रही थी। पीड़िता 12 खोली रेलवे स्टेशन रोड पर ब्लैक कलर की बाइक में सवार चार युवक वहां पहुंचे और उससे पैसे छीनने की कोशिश करने लगे। जब युवती ने विरोध किया तो एक युवक ने उसके सिर और शरीर पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और पैसे लूटकर फरार हो गए। बाइक चलाने वाला युवक सफेद रंग का शर्ट पहना हुआ था। वारदात के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य