सिंधु जल पर बौखलाया पाकिस्तान, रेल मंत्री ने भारत को दी परमाणु बम की धमकी

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को लेकर संभावित कड़े रुख से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तान के नेता आए दिन भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में अब पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की सीधी धमकी दी है।

रावलपिंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हनीफ अब्बासी ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की तो उसे इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। अब्बासी ने दावा किया कि पाकिस्तान की सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है।

उन्होंने आगे कहा, अगर भारत ने कोई दुस्साहस करने का फैसला किया तो उसे इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है।अब्बासी ने धमकाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलों के साथ-साथ 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए रखे हैं।

पाकिस्तानी रेल मंत्री ने आरोप लगाया कि पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है, जबकि भारत के रडार पर असल में सिंधु जल संधि है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना जब भी आवश्यक समझे, रेलवे का उपयोग कर सकती है और पाकिस्तान रेलवे सेना की मदद के लिए हर वक्त तैयार है। अब्बासी का यह बयान दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को और बढ़ाने वाला माना जा रहाहै।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य