रायपुर में 1हजार किलो नकली पनीर बरामद...

Raipur/  राजधानी रायपुर में एक बार फिर नकली पनीर का मामला सामने आया है। गोकुलनगर इलाके की एक डेयरी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापेमारी करते हुए एक हजार किलो डिब्बाबंद नकली पनीर बरामद किया। यह पनीर भोपाल और मुरैना से मंगाया गया था और रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सप्लाई किया जा रहा था।

 आरोप है कि इस डेयरी का संचालन वही व्यक्ति कर रहा था, जो पहले भी नकली पनीर के मामलों में पकड़ा जा चुका था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, और रिपोर्ट आने तक डेयरी को सील कर दिया गया है।

लेखक के विषय में

More News

वन्यजीवों के लिए खतरे की घंटी: बाघ की संदिग्ध मौत, जांच जारी

राज्य