- Hindi News
- कानून
- रतनपुर के जलाशयों में कछुओं की मौत का रहस्य गहराया, हाईकोर्ट में आज सुनवाई
रतनपुर के जलाशयों में कछुओं की मौत का रहस्य गहराया, हाईकोर्ट में आज सुनवाई

रतनपुर, 9 अप्रैल। वजह जो भी हो, लेकिन रतनपुर के शांत जलाशयों में इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित और सनातन धर्म में भगवान विष्णु के कूर्म अवतार के रूप में पूजनीय कछुए, अब राजनीति के अखाड़े में मोहरे बनते नजर आ रहे हैं।
बीते 25 मार्च को रतनपुर के महामाया कुंड में 23 मृत कछुओं का जाल में फंसा मिलना एक दुखद घटना थी। इस मामले में महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा पर गैरकानूनी मछली शिकार के दौरान कछुओं की मौत का आरोप लगा। यहां तक कि मछलियों के साथ बड़ी संख्या में कछुओं के शिकार और उन्हें बाजार में बेचने की भी आशंका जताई गई। वन विभाग ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
आरोपों से घिरे सतीश शर्मा ने इसे उनके और मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ गहरी साजिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि कहीं और से मृत कछुओं को लाकर कुंड में डाला गया ताकि उन्हें फंसाया जा सके। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच में सहयोग का आश्वासन देने के बाद, शर्मा का मोबाइल बंद हो गया और वे भूमिगत हो गए। निचली अदालत से उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने आज, 9 अप्रैल को प्रशासन से जवाब तलब किया है।
इसी बीच, मंगलवार को रतनपुर के एक और तालाब, कलपेसरा में, उसी तरह जाल में फंसे 4 और मृत कछुए मिले। महामाया मंदिर के पास स्थित इस तालाब के नगर पालिका के अधीन होने और यहां नौकायन की सुविधा होने से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब सवाल उठ रहे हैं कि जब महामाया कुंड में कछुओं की मौत पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को आरोपी बनाया गया, तो क्या कलपेसरा तालाब में हुई इस घटना के लिए नगर पालिका के अधिकारी भी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे?
एक तरफ जहां रतनपुर के तालाबों में अवैध शिकार की आशंका जताई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इसे कछुओं की मौत के बहाने रची जा रही राजनीतिक साजिश बताया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने पहले ही महामाया कुंड में मिले मृत कछुओं को उन्हें फंसाने की चाल बताया था, यह दावा करते हुए कि कछुओं को कहीं और से लाकर कुंड में डाला गया था। अब दूसरे तालाब में भी उसी तरह कछुओं का मिलना कई नए सवाल खड़े कर रहा है।
कुछ लोगों का मानना है कि दूसरे तालाब में मिले कछुए रतनपुर में कछुओं के अवैध शिकार की ओर इशारा करते हैं, जबकि यह भी संभव है कि मामले को भटकाने के लिए ऐसी घटनाओं को दोहराया जा रहा हो। फिलहाल, पूरा मामला संदेह के घेरे में है और गहन जांच की मांग करता है। यदि यह मंदिर ट्रस्ट की राजनीति से जुड़ी साजिश है, तो वन विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि बेजुबान कछुओं को इस तरह से राजनीतिक मोहरा न बनाया जाए।
कुल मिलाकर, रतनपुर में संरक्षित प्रजाति के कछुए असुरक्षित हैं। जाल में फंसकर उनकी मौत यह स्पष्ट करती है कि यहां उनका अवैध शिकार बड़े पैमाने पर हो रहा है। पुलिस और वन विभाग को जल्द ही इसके पीछे की असली वजहों तक पहुंचना होगा, ताकि इन निरीह जीवों की जान बचाई जा सके।
इस संवेदनशील मामले पर आज हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी
हुई हैं।
लेखक के विषय में
More News
महामाया मंदिर कुंड में 23 कछुओं की मौत का मामला: CJ की फटकार, ट्रस्टी ही हत्यारे - पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का सनसनीखेज आरोप
रवि शंकर सावड़िया ने Indian Cost Service परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया
छत्तीसगढ़ में व्यापारियों को राहत,अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू...
हाईकोर्ट में CJI बोले-पवित्र स्थल को गंदा कर दिया,रतनपुर महामाया मंदिर में 23 कछुओं की मौत पर जताई नाराजगी...
महादेव सट्टेबाजी का मकड़जाल! ED का जयपुर में धावा, बिलासपुर में भी मचेगी खलबली
अवैध शराब बेचने वालों की खैर नहीं! कलेक्टर का फरमान – अब बुलडोजर गरजेगा
कटघोरा हत्याकांड: 50 टन के लिए खून! SECL अफसर पर प्रबंधन की मेहरबानी, प्रमोशन से मचा हड़कंप
BR गवई होंगे देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधिश...
रायपुर में 14 सटोरिए गिरफ्तार, 1500 से अधिक बैंक खाते फ्रीज
रायपुर के थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, मादक पदार्थ रखने के मामले में हुआ था गिरफ्तार…
कलेक्टर ने अवैध शराब बेचने वालों के घर तोड़ने का दिया आदेश ...
कोयला व्यापारी नरेंद्र कौशिक आत्महत्या मामला: 33 करोड़ के गबन में 4 कोल माफिया गिरफ्तार
कांग्रेस का रायपुर ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन:भूपेश बोले- कांग्रेसियों को बदनाम करने की साजिश...
कलेक्टर के पास आया धमकी भरा मेल, कलेक्टर ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी ...
Top News
200 कुण्डीय धर्म रक्षा महायज्ञ एवं दो दिवसीय सनातन संस्कृति महासम्मेलन
महामाया मंदिर कुंड में 23 कछुओं की मौत का मामला: CJ की फटकार, ट्रस्टी ही हत्यारे - पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष का सनसनीखेज आरोप
रवि शंकर सावड़िया ने Indian Cost Service परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया
छत्तीसगढ़ में व्यापारियों को राहत,अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू...
राज्य
