- Hindi News
- धर्म कला संस्कृति
- बम-बम भोले! पीथमपुर में शिवजी की शाही बारात, नागा साधुओं संग गूंजे जयकारे
बम-बम भोले! पीथमपुर में शिवजी की शाही बारात, नागा साधुओं संग गूंजे जयकारे

पीथमपुर। महाकालेश्वर की नगरी पीथमपुर में रंगपंचमी के पावन अवसर पर भगवान शिव की ऐतिहासिक भव्य बारात निकाली गई। 400 वर्षों से चली आ रही इस अनूठी परंपरा में इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। चांदी की पालकी में विराजमान भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा में सैकड़ों नागा साधु, अखाड़ों के संत-महंत और शिवभक्त बाराती बने। बारात की शुरुआत बाबा नाथ मंदिर से हुई, जहाँ भक्तों ने बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय कर दिया। पूरे शहर में शिवमय माहौल नजर आया और भक्तों ने भक्ति और उल्लास के साथ शिवजी की बारात में भाग लिया।
हसदेव नदी में हुआ शाही स्नान, पहली बार हुई भव्य महाआरती
शोभायात्रा के समापन पर हसदेव नदी में शिवजी की पालकी का शाही स्नान कराया गया। यह परंपरा हर साल निभाई जाती है, लेकिन इस बार विशेष आकर्षण रहा गंगा आरती की तर्ज पर पहली बार आयोजित हुई भव्य महाआरती। हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ दीप जलाकर भगवान शिव की आरती उतारी, जिससे नजारा दिव्य और अलौकिक हो गया।महाआरती के बाद शिवजी की पालकी पुनः मंदिर वापस लाई गई, जहां विशेष पूजन-अर्चना और भोग अर्पण किया गया।
10 दिवसीय मेले का आयोजन, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल
रंगपंचमी के अवसर पर 10 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में हस्तशिल्प, झूले, धार्मिक आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। अनुमान है कि इस बार मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV से निगरानी
आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकें।
पीथमपुर में अनूठी परंपरा, शिवभक्ति में डूबी रही नगरी
पीथमपुर की यह 400 वर्षों पुरानी परंपरा आज भी उसी श्रद्धा और भक्ति भाव से निभाई जा रही है। यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। हर साल की तरह इस बार भी शिवभक्तों ने पूरी श्रद्धा से इस ऐतिहासिक परंपरा को निभाया और शिवभक्ति में पूरी नगरी डूबी रही
लेखक के विषय में
More News
रायपुर सेंट्रल जेल में सिनेमा हॉल की हुई शुरुआत, कैदियों को दिखाई जाएगी प्रेरणादायक फिल्में
राजधानी के पंडरी स्थित ‘श्री शिवम’ कपड़ा शोरूम में लाखों की चोरी का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
पंडरी के कपड़ा शोरूम से लाखों की चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
महादेव सट्टा कांड में बड़ा खुलासा: आईपीएस अफसर के होटल-मॉल के बिल सट्टेबाज ने किए पेमेंट, अब सीबीआई के सवालों से पसीने-पसीने
नक्सलियों को भाई कहना शहीदों का अपमान : भूपेश बघेल बोले गृहमंत्री अमित शाह देश से माफी मांगे
कोरबा में पदस्थ उप पुलिस निरीक्षक मनोज मिश्रा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मानवाधिकार आयोग ने पहले भी उठाए थे सवाल
86 नक्सलियों ने किया सरेंडर, अमित शाह की बस्तर दौरे के बीच, नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
खबर का असर: सिम्स के विवादित एचओडी डॉ. पंकज टेंभूर्णिकरण का हुआ तबादला, तत्काल प्रभाव से किये गए रिलीव
CBI जांच का डर दिखाकर डॉक्टर से लाखों की ठगी, वकील के खिलाफ दर्ज हुई FIR
बस्तर पंडुम में गूंजा शाह का संदेश – मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं, अगले चैत्र नवरात्र तक खत्म हो ‘लाल आतंक’
जमीन विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, लाठी-रॉड से पीटकर अधेड़ को किया अधमरा, अस्पताल जाते समय हुई मौत
ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, केंद्र व राज्य से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ में साढ़े तीन करोड़ का धान घोटाला, प्रशासनिक लापरवाही उजागर
Top News
फिटनेस का डोज: पुलिस ने साइकिल रैली से दिया स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश
रायपुर सेंट्रल जेल में सिनेमा हॉल की हुई शुरुआत, कैदियों को दिखाई जाएगी प्रेरणादायक फिल्में
राजधानी के पंडरी स्थित ‘श्री शिवम’ कपड़ा शोरूम में लाखों की चोरी का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
पंडरी के कपड़ा शोरूम से लाखों की चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
राज्य
