ब्रेकिंग : सुकमा – जगरगुंडा में पदस्थ SDOP तोमेश वर्मा के खिलाफ रिस्ते में भाभी ने मोहन नगर थाने में कराया दुष्कर्म का अपराध दर्ज….
दुर्ग : बस्तर रेंज के जगर गुंडा में तैनात एक एसडीओपी के खिलाफ मोहन नगर थाने में रिस्ते के भाभी के साथ दुष्कर्म करने का अपराध दर्ज किया गया है। पीड़िता की शिकायत पर से आरोपी एसडीओपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 633/24, 115(2)-BNS, 351(2)-BNS, 64-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता महिला आरोपी की रिश्ते में भाभी लगती है पुलिस के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता महिला का रिश्ते में देवर है। आरोपी एस डीओ पी तोमेश वर्मा बस्तर रेंज के सुकमा जिले के जगर गुंडा में तैनात है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओपी पीड़िता के बीच 2020 से अनैतिक संबंध रहे हैं। जिसका खुलासा होने के बाद परिवार में जमकर विवाद था। उस समय एसडीओपी ने माफी मांग कर मामले को रफा-दफा कर दिया। लेकिन कुछ समय बाद वह फिर महिला पर संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने लगा।
31 अगस्त 2024 को नशे की हालत में पीड़िता के घर में पहुंचा और अनाचार किया। घटना की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने सुकमा जागर गुंडाएसडीओपी तोमेश वर्मा के खिलाफ 115(2)-BNS, 351(2)-BNS, 64-BNS अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता महिला ने 2020 में भी एसडीपी के खिलाफ छेड़खानी का शिकायत की थी । उसके बाद उस मामले में महिला के साथ तोपेश वर्मा के द्वारा महिला से माफी मांग कर मामले को रफा दफा करवा दिया था महिला का पति प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है और महिला मोहन नगर थाना क्षेत्र का निवासी है ।