रायपुर: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले के आरोपी टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी संगीता जोशी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी ने अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। रायपुर के सिविल लाईन थाना पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार देवेंद्र जोशी से सीजीपीएससी के बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और ठगी करता था। इतना ही नहीं विशेष अनुशंसा के तहत नियुक्ति होना बताकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर समेत पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर रिश्तेदारों समेत अब तक कई 9 पीड़ितों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।
लोक सेवा आयोग घोटाला मामले की जांच सीबीआई कर रही है। बीतें दिनों सीबीआई ने टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया था। इसी मामले को लेकर टामन सिंह सोनवानी भी जेल में बंद हैं।
