
छत्तीसगढ़ : में महादेव सट्टा एप मामले में CBI की जांच में आई अचानक तेजी
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा एप मामले में CBI की जांच गति पकड़ने लगी है। अब तक करीब 12 बार जेल में पूछताछ की जा चुकी है।
रायपुर : प्रदेश की सियासत का अहम मुद्दा बने महादेव सट्टा एप मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच में गति आने लगी है। सीबीआई ने 1 फ़रवरी से 12 फ़रवरी के बीच करीब बारह बार जेल में निरुद्ध महादेव सट्टा एप के आरोपियो से पूछताछ की है। यह पूछताछ आगे और जारी रहने के संकेत हैं।
इनसे हुई है अभी तक पूछताछ
सीबीआई की टीम ने अब तक महादेव सट्टा एप मामले में ईडी की कार्यवाही के दौरान न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध 14 आरोपितों ये पूछताछ की है। इनमें रितेश यादव,राहुल वक्टे,चंद्रभूषण वर्मा,सतीश चंद्राकर,सुनील दम्मानी,भीम यादव,अमित अग्रवाल,अर्जुन यादव,नितिन दीवान,किशन वर्मा,सहदेव यादव,भारत ज्योति ऊर्फ गुरु,अतुल सिंह और विश्वजीत चौधरी शामिल हैं।
न्यायालय की अनुमति से जेल में जाकर कर रही है टीम पुछताछ
महादेव सट्टा एप मामले में अन्वेषण कर रही जांच टीम ने केंद्रीय जेल में निरुद्ध आरोपितों से पूछताछ की अनुमति ली है। सीबीआई को 1 फ़रवरी से 15 फ़रवरी तक पूछताछ की अनुमति मिली है। सीबीआई की टीम सुबह 11 बजे से आसपास पहुँचती है,और शाम पांच बजे के आसपास वापस होती है। खबरें हैं कि, सीबीआई टीम कोर्ट से मिली अनुमति अवधि में रोज़ ही जेल नहीं पहुँची है।
