अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से तबाही,15की मौत,60 लापता
Amarnath Yatra: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने चार हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए हैं. इस बीच जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ
दक्षिण कश्मीर (Kashmir) में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने (Cloudburst) से आयी आकस्मिक बाढ़ से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल हो गए हैं. 50-60 लोगो के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 लोग लापता हैं। अमरनाथ गुफा के पास और पंचतरणी में दो से तीन हजार लोगों के फंसे होने की सूचना है। जानते हैं इस घटना के 10 जरूरी अपडेट्स:-
अस्थायी रूप से रुकी यात्रा
हादसे की वजह से अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यात्रा को बहाल करने का निर्णय बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद ही लिया जाएगा. यात्रा फिलहाल दोनों रास्तों बालटाल और पहलगाम से बंद है. बीते तीन जून को ही अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी।
राहत और बचाव अभियान जारी
भारतीय सेना और ITBP के जवान, राहत और बचाव अभियान में जुटे हैं। पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी भी बचाव अभियान में लगे हैं। अमरनाथ गुफा के पास और पंचतरणी में दो से तीन हजार लोगो के फंसे होने की सूचना है।