छत्तीसगढ़ : युवती ने NSUI अध्यक्ष पर लगाया रेप का आरोप, अपराध दर्ज
बेमेतरा : जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का ताजा मामला सामने आया है। आरोपी नवागढ़ क्षेत्र के अंशु केशरवानी एनएसयूआई का अध्यक्ष बताया जा रहा है। पीड़िता के FIR कराने के बाद से आरोपी नवागढ़ से फरार हो गया है, जिसकी नवागढ़ थाने की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। नवागढ़ थाना के अनुसार आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, जब लड़की ने उस पर शादी करने का दबाव डाली तो वह शादी से मुकर गया।
मामले को लेकर पीड़िता ने नवागढ़ थाने में आकर अपनी आप बीती बताई जिसे लेकर नवागढ़ थाने की पुलिस ने धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेसी होने के कारण दबाव में पुलिस आरोपी को अब तक गिरफ्तारी नहीं कर रही है। मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन एक सौंपकर संबंधित युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं कार्यवाही में देरी होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन और धरना देने की चेतावनी दी है।