ईडी ने पूर्व IAS को घेरे में लिया 42 करोड़ की ज्वैलरी और 85 लाख कैश कि
नोएडा : 42 करोड़ की ज्वैलरी और 85 लाख कैश ईडी ने पूर्व IAS के घर से बरामद किया है। ईडी के छापे में मिले दस्तावेजों से साफ भी हुआ कि बसपा सरकार में अपनी धाक जमाने वाले आईएएस अधिकारी मोहिन्दर सिंह (अब रिटायर हो चुके) की लोटस प्रोजेक्ट के संचालकों से साठगांठ रही । इस पर ही सबने करोड़ों का वारा न्यारा किया था। ईडी सूत्रों ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ स्थित उनकी कोठी से मिले दस्तावेजों से उनके साथ ही कई और लोगों की पोल भी खुल रही है। इन दस्तावेजों के आधार पर ही ईडी अब वर्ष 2011 में नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात रहे कुछ अन्य कर्मचारियों का भी ब्योरा जुटा रही है। पर अफसर बताते हैं कि स्मारक घोटाले में भी मोहिन्दर सिंह का नाम आने पर जब जांच ने तेजी पकड़ी तो वह आस्ट्रेलिया चले गये थे। वहां से करीब दो साल बाद लौटे। ईडी सूत्रों के मुताबिक मोहिन्दर सिंह के कई और ठिकानों का पता चला है। मोहिन्दर के करीबी रहे आदित्य के घर से भी पांच करोड़ रुपये के हीरे मिले थे। ईडी सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ में मोहिन्दर सिंह और मेरठ में आदित्य के घर से मिले हीरे कहां से लिये गये, इस बारे में गोलमोल जवाब मिला। मोहिन्दर सिंह के दो घरेलू कर्मचारियों से भी ईडी ने पूछताछ की है। ईडी ने इस मामले में दो दिन तक मेरठ, गोवा, चंडीगढ़ व दिल्ली में छापेमारी की थी। Also Read – आतिशी आज लेंगी सीएम पद की शपथ ईडी के छापे के बाद मोहिन्दर सिंह की मुसीबत बढ़ने लगी है। अब स्मारक घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस भी उन्हें पूछताछ करने के लिये नोटिस देने जा रही है। विजिलेंस के एक अधिकारी के मुताबिक लम्बे समय तक मोहिन्दर आस्ट्रेलिया चल गये थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला था। अब मालूम पड़ा है कि वह भारत लौट आये हैं। लिहाजा उनसे स्मारक घोटाले में पूछताछ की जायेगी। इस मामले में कई बिन्दुओं पर जांच अभी चल रही है
या जब्त,