छत्तीसगढ़ : जेल में रंगदारी वसूलने के मामलें में अपराध दर्ज
भिलाई : जिले की केंद्रीय जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर मामले में सुपेला पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 384, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक पाण्डेय ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि केम्प-1 निवासी रवि विठ्ठल, विशाल सोनी, परबदीप सिह उर्फ मन्नू , गुरमीत कौर ने जान से मारने की धमकी देकर रकम का डिमांड कर परेशान किया जा रहा है। पीड़ित के पुलिस को बताया कि जेल में रह रहे लोकेश पाण्डेय को रवि विठ्ठल, विशाल ने जान से मारने की धमकी देकर परिजनों से 7 लाख 95 हजार रुपए अब तक लिया जा चुका है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि भाई लोकेश पाण्डेय विगत दो वर्ष से विचाराबंदी के रूप में दुर्ग जेल में है। दुर्ग जेल में सजायापता अपराधी रवि विठ्ठल नवीन जेल खण्ड 1, बैरक 4 में हत्या के आरोप में 7 वर्ष से सजा काट रहा है। सजा यापता अपराधी रवि ने विशाल को कॉल कर पीड़ित को रुपए का डिमांड करता था। नहीं देने पर विचाराधीन बंदी लोकेश पाण्डेय को जेल में जान से खत्म कर देने की धमकी दिया। रवि विठ्ठल की धमकी से डरकर लोकेश पाण्डेय के जान को बचाने रवि विठ्ठल, बल्खार सिंह के द्वारा विशाल के माध्यम से नगद पहले 5 लाख रुपए और ऑनलाइन 2 लाख 95 हजार रुपए दिया गया है। इस पर थाने में शिकायत दर्ज कराई।