छत्तीसगढ़ SECL के हसदेव अंडरग्राउंड माइंस में हादसा, 2 की मौत : ब्लास्टिंग के बाद पत्थर की चपेट में आए मजदूर, मनेंद्रगढ़ के हॉस्पिटल में तोड़ा दम
मनेंद्रगढ़ : SECL के हसदेव क्षेत्र के राजनगर सबएरिया के झिरिया अंडर ग्राउंड माइंस में ब्लास्टिंग के बाद ड्रेसिंग के दौरान पत्थर गिरने से 2 श्रमिक दब गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह खदान मध्यप्रदेश के अनूपपुर में स्थित है।
जानकारी के मुताबिक, झिरिया अंडरग्राउंड माइंस में कोयला उत्पादन के लिए बुधवार दोपहर ब्लास्टिंग की गई थी। ब्लास्टिंग के बाद करीब 1.15 बजे खदान के सपोर्ट मिस्त्री लखन लाल (52) और ड्रिलर वॉल्टर तिर्की (53) ड्रेसिंग कर रहे थे। ड्रेसिंग के दौरान छत से पत्थर और कोयले का बड़ा टुकड़ा गिरने से दोनों दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सेंट्रल हॉस्पिटल में मौत
घायल कर्मियों को अन्य कर्मियों की मदद से खदान से बाहर लाया गया। दोनों कर्मियों को उपचार के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इसके पहले 19 अक्टूबर को राजनगर क्षेत्र के ओपन कॉस्ट माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान ठेका कर्मचारी की मौत हो गई थी। इसे लेकर परिवारजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने कालरी कार्यालय का घेराव कर दिया था। मामले में SECL प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे।