सरगांव में हुए कोयला व्यापारी की घटना के बाद बिलासपुर कोयला डिपो संचालकों की कुण्डली तैयार……….. पुलिस अधीक्षक ने किया पेट्रोलिंग पार्टी को अलर्ट……….कहा इन से रहे दूर वर्ना होगी कार्यवाही
बिलासपुर : सरगांव मुंगेली में कोयला व्यापारी की आत्महत्या के बाद बिलासपुर जिला पुलिस सतर्क मोड पर है। जानकारी मिल रही है कि कोयला कारोबारियों और खासकर लायसेंस लेकर कोयला प्लाट संचालित करने वालों का पुलिस प्रशासन ने गहन छानबीन का आदेश भी दिया है। कुल मिलाकर प्लाट कारोबारियों पर पुलिस की तिरछी नजर है। सूत्र की माने तो सरगांव घटना के बाद बिलासपुर पुलिस कप्तान ने अधिकारियों की बैठक लेकर सभी कोयला कारोबारियों की सूची तैयार करने को कहा है। सख्त निर्देश भी दिया है कि कोयला कारोबार माइनिंग से जुड़ा मामला है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोयला चोरों की सहायता करते पाया गया तो सख्त कार्यवाही होगी।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिला स्थित सरगांव में लायसेंसधारी कोयला कारोबारी की आत्महत्या प्रकरण के बाद बिलासपुर पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है। खबर है कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बैठक कर सभी अधिकारियों और थाना क्षेत्र के कर्मचारियों को कोयला कारोबार से दूरी बनाकर रखने को कहा है। साथ ही कोयला कारोबारियों से व्यवसायिक रिश्ता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही है। सूत्र ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और थाना कर्मचारियों को फटकार भी लगाया है कि यदि कोई कर्मचारी प्रत्त्यक्ष और अप्रत्यक्ष कोयला कारोबारियों को अनावश्यक रिश्ता बनाने या सहयोग करते पाया गया तो परिणाम के लिए तैयार रहे।
कौशिक ने लगाया पुलिस पर आरोप
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही सरगांव स्थित प्लाट लेकर कोयला कारोबारी नरेन्द्र कौशिक आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या से पहले कौशिक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में नरेन्द्र कौशिक ने आत्महत्या के लिए राजेश कोटवानी समेत अपने चार साथियों को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में नरेन्द्र कौशिक ने लिखा है कि आरोपियों ने उसकी संपत्ति पर बलात कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद ना तो पुलिस का सहयोग मिला और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने ही मदद की है। आरोपियों ने उसका सारा कोयला चोरी कर बेच दिया। गाड़ियों पर भी कब्जा कर लिया है। आरोपी पुलिस से मिले है। भयंकर कर्ज में डूब गया है। कहीं से मदद नहीं मिलने के कारण आत्महत्या जैसे गलत काम करने को मजबूर हो गया हूं।
घटना के बाद जागा पुलिस प्रशासन आत्महत्या की घटना के बाद पूरा प्रदेश हिल गया। यहां तक
कि लोगों का पुलिस से विश्वास ही खत्म हो गया है। खासकर मुंगेली के लोगों में जिला पुलिस प्रशासन के प्रति भयंकर आक्रोश है। घटना के बाद बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया। जिले में संचालित सभी कोयला प्लाट की जानकारी एकत्र कर एक- एक गतिविधियों पर नजर बनाकर रखने को कहा गया है। बिलासपुर पुलिस कप्तान ने अपने सभी अधिकारियों और थाना कर्मचारियों को कोयला गतिविधियों से दूरी बनाकर रखने को कहा है। साथ ही रहने को कहा है। साथ ही निर्देश दिया है कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें। यदि कोई कोयला कारोबारी गलत करते पाया जाता है तो तत्काल ठोस कदम उठाएं। सुनिश्चित करें कि कोयला प्लाट से कोई गलत गतिविधियों को अंजाम नहीं जा रहा है।
कप्तान ने किया पेर्ट्रोलिंग पार्टी को अलर्ट
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में संचालित कमोबेश सभी कोयला प्लाट की कुण्डली पुलिस कप्तान तक पहुंच गयी है। पुलिस कप्तान ने पेट्रोलिंग पार्टी को अलर्ट भी कर दिया है। बेलतरा से सरगांव तक कोयला परिवहन करने वाले कोयला वाहनों पर नजर रखने को कहा है। निर्देश भी दिया कि यदि कोई चोरी करते पकड़ा जाता है तो तत्काल रिपोर्ट दर्ज करें। अन्दर की बात पर विश्वास करें तो पुलिस कप्तान ने बेलतरा और रतनपुर में संचालित बेनामी कोयला प्लाट पर विशेष नजर रखने को कहा है।
बेनामी प्लाट पर रखें नजर
बताते चलें कि बेलतरा और रतनपुर क्षेत्र के कुछ इलाकों में बेनामी प्लाट लायसेंसधारी अपने चेलों के नाम पर कोयला डिपो का संचालन कर रहे है। पुलिस कप्तान ने ऐसे व्यवसायिकों पर नजर रखने को कहा है। इस बात की भनक पुलिस कप्तान को हो गयी है कि परिवहन होने वाले अच्छी गुणवत्ता के कोयले को प्लाट में चोरी छिपे डम्प कराया जाता है। और उसी अनुपात मे पत्थर कोयला गाड़ी में लोड कर दिया जाता है।
संदिग्ध स्थिति में बोले धावा
कोयला परिवहन करने वाले ट्रक ड्रायवर को अच्छे कोयला के एवज में प्लाट संचालक कुछ रूपयों का भुगतान भी कर देते है। पुलिस सूत्रों की माने तो बिलासपुर पुलिस कप्तान ने पेट्रोलिंग पार्टी और थानों को ऐसी गतिविधियों पर नजर बनाकर रखने को कहा है। साथ ही निर्देश दिया है कि यदि कोयला चोरी करते या क्षेत्र में संदिग्घ गतिविधियां नजर आती है तो तत्काल सख्त कार्यवाही करें। संदिग्ध स्थिति की जानकारी में डिपो पर भी धावा बोले। उन्होने खासकर बेलतरा ,रतनपुर,सकरी क्षेत्र में संचालित डिपो पर नजर रखने को कहा है।