छत्तीसगढ़ राज्य आबकारी उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्यवाही…….…बिलासपुर के हैवन्स पार्क से भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद…………अब राइट ऑफ का प्रयास
बिलासपुर : राज्यस्तरीय आबकारी उ़ड़नदस्ता टीम ने छापामार कार्रवाई कर शहर के प्रमुख हॉटल हैवैन्स पार्क से भारी मात्रा में दूसरे राज्य की शराब बरामद किया है। टीम ने कार्रवाई के दौरान हरियाणा राज्य की अंग्रेजी शराब सर्वाधिक मात्रा में जब्त किया है। हैवन्स पार्क हॉटल मालिक का नाम आकाश जीवनानी है। उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार की शाम छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यस्
तरीय आबकारी उ़ड़न दस्ता टीम ने बिलासपुर में हैवन्स पार्क हॉटल समेत चार अलग अलग ठिकानों पर बोला है। शुक्रवार की शाम टीम ने बिलासपुर के पश्चिम सर्कल स्थित टेलीफोन एक्सचेन्ज रोड पर हैवेन्स पार्क को निशाना बनाया। सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह की अगुवाई में उप निरीक्षक योगेश सोनी और अन्य 8 सदस्यों ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया।
भारी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद
राज्य स्तरीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने छापामार कार्रवाई के दौरान हैवेन्स पार्क हॉटल से राज्य के बाहर से लायी गयी शराब का जखीरा बरामद किया है। सर्वाधिक मात्रा में हरियाणा राज्य की अंग्रेजी शराब जब्त किया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की शराब जब्ती हुई है।
बाहरी राज्य वाले शराब पर प्रतिबन्ध
जानकारी देते चलें कि छत्तीसगढ़ में राज्य के बाहर की शराब बिक्री और परोसने पर प्रतिबन्ध है। बावजूद इसके चोरी छिपे दुकान और बार में शराब बेची और पिलायी जाती है। पहले भी आबकारी उ़ड़नदस्ता टीम ने बाहरी राज्यों की शराब बेचने की शिकायत पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसी क्रम में बिलासपुर में बाहरी राज्यों की शराब बेचने और पिलाने की शिकायत पर राज्यस्तरीय उडनदस्ता टीम ने सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह की अगुवाई में हैवन्स पार्क, सिल्वर ओक समेत कुल चार बार पर धावा बोला।छत्तीसगढ़ पर्यटन
दबाने का किया जा रहा प्रयास
खबर के बाद शहर के रसूखदार और जनप्रतिनिधियों ने टीम पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया। बावजूद इसके टीम ने हैवन्स पार्क में छानबीन कर हरियाणा समेत बाहरी राज्यों की शराब का जखीरा बरामद किया। इस दौरान रसूखदार मामले को उजाकर नहीं किए जाने का भी दबाव बनाया । सूत्र के अनुसार कार्रवाई को अब कमतर बताकर राइट ऑफ का प्रयास किया जा रहा है।
किसका है हैवैन्स पार्क
बताते चलें कि हैवैन्स पार्क हॉटलआबकारी विभाग के पूर्वी सर्कल में आता है। हॉटल मालिक शहर का रसूखदार परिवार है। मालिक का नाम आकाश जीवनानी बताया जा रहा है। जानकारी हो कि हैवेन्स पार्क में चोरी छिपे बाहरी राज्य की शराब बेची और पिलायी जाती है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसकी जानकारी आबकारी विभाग को है।
कई बार हुई शिकायत
जानकारी देते चलें कि इस कार्रवाई से पहले भी आबकारी राज्य उड़न दस्ता टीम ने कई बार छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। बार बार छापा और कार्रवाई के बाद भी बिलासपुर आबकारी टीम अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है। खुलेआम शहर के रसूखदारों की ह़ॉटल से बार संचालन किया जा रहा है। बार में बाहरी राज्यों की शराब भी परोसी जा रही है। इतना ही नहीं दूकानों से भी बाहर राज्यों की शराब बिक्री हो रही है। देखने वाली बात होगी कि कार्रवाई के बाद विभाग क्या कदम उठाता है। क्या दबाया जाता है या फिर कार्रवाई को कमतर बताया जाता है।