GST विभाग के अधिकारी पहूंचे थाना कराया अपराध दर्ज दर्ज……. पुलिस पर लगाया सहयोग नहीं करने का आरोप,……………जानिए क्या है पूरा मामला?
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक व्यापारी ने GST विभाग की महिला इंस्पेक्टर को धमकी दी थी, इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस मामले के बाद व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा था. वहीं आज GST विभाग के अफसर व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने गुढ़ियारी थाना पहुंचे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है. इसे लेकर जीएसटी विभाग के अफसरों ने नाराजगी जताई है। इस मामले में जीएसटी निरीक्षक आकाश त्रिपाठी ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गुढ़ियारी थाने में अपराध दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई । उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़ित महिला इंस्पेक्टर और आरोपी व्यापारी का मोबाइल जब्त कर जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है। पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए आकाश त्रिपाठी ने कहा कि एक शासकीय कर्मचारी के साथ न्याय नहीं हो रहा है तो आम जनता पुलिस पर कैसे भरोसा कर सकती है कि उसको न्याय मिलेगा। इस मामले में एडिशनल एसपी सिटी लखन लाल पटले ने कहा कि
अपराध दर्ज करने के लिए शिकायत आवेदन दिया गया है । मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि रायपुर में एक व्यापारी ने महिला इंस्पेक्टर को उस समय धमकी दी जब महिला अधिकारी ने व्यापारी से उसकी फर्म के संचालन की स्थिति पूछी । सवाल इतना ही था कि “क्या आपकी फर्म चल रही या बंद है?” लेकिन व्यापारी ने इस साधारण सवाल पर अपना आपा खो दिया और महिला अधिकारी को फोन पर धमकाना शुरू कर दिया. व्यापारी ने बातचीत के दौरान महिला अधिकारी पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए कहा था कि “हम लोगों ने ही सरकार बनाई है. विष्णुदेव साय से मेरे बारे में पूछ लेना । मैं तुम्हें ट्रैप करा दूंगा.” इसके अलावा उस व्यापारी ने महिला अधिकारी की शिकायत करने के लिए ओपी चौधरी को बुलाने तक की बात कह डाली. इस पूरे संवाद की वॉयस रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।