बिलासपुर : छात्रा वास की दूसरी मंजिल से कूदी कोरबा की मूक-बधिर छात्रा, हुई मौत; छत पर वीडियो कॉल पर कर थी घर वालों से बात
बिलासपुर : एक दिव्यांग छात्रा ने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केयर टेकर छत पर ही मौजूद थी। उस वक्त छात्रा VIDEO कॉल पर बात करते-करते कूद गई। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा कोरबा जिले की रहने वाली थी। तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला (हॉस्टल) में 2 महीने पहले ही दाखिला ली थी, वह कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। मौत को लेकर छात्रा की बहन ने प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही बरतने और गुमराह करने का आरोप लगाया है
मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह सभी चाय-नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान पल्लवी मोबाइल पर बात करते हुए छत की तरफ गई। केयर टेकर अलका कोरी ने छत पर उसे जाते देखा। उसके साथ एक अन्य छात्रा ने भी उसे छत पर देखा। इस दौरान पल्लवी छत के किनारे गई और छलांग लगा दी।
इस दौरान उसे कूदते देखकर केयर टेकर और एक अन्य छात्रा दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो वह जमीन पर गिरी पड़ी थी। सभी आवाज सुनकर नीचे पहुंचे। छात्रा सिर के बल पड़ी थी। सिर और नाक से बहुत ज्यादा खून बह रहा था ,मिली जानकारी के अनुसार उसके सिर पर गंभीर चोट और लिवर फटने की वजह से उसकी मृत्यु हुई है । असती वजह तो पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।
पल्लवी की बहन प्रिया राज ने बताया है कि हॉस्टल से उसे जानकारी मिली कि पल्लवी सुबह छत पर बैठकर धूप ताप रही थी। इसी दौरान वो छत से गिर गई, जिससे वह नीचे लहूलुहान हालत में मिली। छात्रावास के कर्मचारी उसे सिम्स में भर्ती कराए हैं, उसे मामूली चोटें आई है।
प्रिया राज ने बताया कि प्रबंधन ने बार-बार गुमराह किया। पहले सीढ़ी से गिरने से चोट लगने की बात कही, फिर छज्जे से गिरने का बताया गया। जब वह अस्पताल पहुंची, तब सही जानकारी देने वाला कोई नहीं था। अस्पताल में उसे अपनी बहन की मौत की खबर मिली।
आश्रयदत्त कर्मशाला की अधीक्षिका बीना दीक्षित ने बताया कि सुबह साढ़े 8 से 9 बजे के बीच यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही मैंने सिम्स पहुंचकर पर्ची कटाई। कर्मचारी बच्ची को बस से लेकर पहुंचे। तत्काल उसे भर्ती कराया गया। शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी नहीं है।
मामले में सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह का कहना है कि पुलिस हर पहलुओं की जानकारी जुटा रही है। छात्रा के मोबाइल की जांच भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि छात्रा किससे मोबाइल पर बात कर रही थी। मोबाइल की जांच और साथ में रहने वालों से पूछताछ के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा। और छात्रा वास में किन किन लोगो का आना रहता था। यह सब जांच से ही पता चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने राष्ट्रीय जगत विजन से बात करते हुए कहा कि इस मामले की जांच सी एस पी को सौंप दिया गया है, और इस मामले में हर पहलुओं पर जांच की जायेगी उसके बाद कार्यवाही किया जाएगा।