छत्तीसगढ़ : प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्रियों के काफिले को हजारों महिलाओं ने घेरा…..पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
बिलासपुर : रविवार को कोरबा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर लगभग 300 करोड़ से अधिक फ्लोरा मैक्स ठगी के मामले में धरना दे रही सैकड़ों महिलाओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गौरा गौरी कार्यक्रम में शिरकत करने आये कृषि मंत्री रामविचार नेताम और श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले को हजारों महिलाओं ने घेर लिया । बताया जा रहा कि धरना स्थल तानसेन चौक से लगभग 200 मीटर दूर स्थित वाल्मीकि आश्रम में चल रहे गौरा गौरी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे दोनों मंत्री लेकिन वही हजारों महिलाओं ने हल्ला बोलते हुए कार्यक्रम स्थल में लगभग 45 मिनट तक दोनों मंत्री को रोक दिया गया। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर महिलाओं को हटाने का कार्य किया तब कही जाकर इनके बीच में फंसे दोनों मंत्रियों को निकाल कर इनकी गाड़ी तक ले जाया गया और फिर इनको वहां से रवाना किया गया।