एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान को भेजा गया प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग बनायें गये संयुक्त परिवहन आयुक्त, अचार संहिता लगने के बाद हुआ आदेश जारी…
रायपुर : राज्य सरकार ने राज्य पुलिस विभाग के अधिकारी कोरबा के उप पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान की सेवाएं गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग में लिया है और परिवहन विभाग में चौहान को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत संयुक्त परिवहन आयुक्त, परिवहन आयुक्त कार्यालय इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर में पदस्थ किया गया है। इसका आदेश अचार संहिता लगने के बाद 20 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है । इसको लेकर लोगों में एक सवाल उठने लगा है सुशासन की विष्णु देव साय सरकार को इतनी क्या जल्दी थी की अचार संहिता लगने के बाद आदेश जारी करने की चुनाव संपन्न होने के बाद भी किया जा सकता था।