महाकुंभ का समय चल रहा है तो सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक महाकुंभ के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। आपने यह भी गौर किया होगा कि कई लोग सिर्फ रील बनाने के लिए वहां पहुंचे हुए हैं और अलग-अलग साधु-संत और बाबाओं के पास जाकर रील बना रहे हैं। इंस्टाग्राम हो, फेसुबक हो या फिर एक्स प्लेटफॉर्म हो, हर जगह अलग-अलग वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। जो फोटो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बाबा जिन्होंने अपने एक हाथ को हवा में उठाया हुआ है, वो रास्ते में जा रहे हैं। लोग उन्हें देखकर उनका वीडियो भी बना रहे हैं। एक लड़का उनके बगल में चलने लगता है और वो उनकी नकल भी करता है। रील बनाने के लिए वो भी अपने एक हाथ को हवा में उठाकर बाबा के साथ में ही चलने लगता है। इस तरह उसने बाबा का मजाक बनाया जो बाबा ने देख लिया। फिर क्या था, अगले ही पल बाबा ने उसे जोर का थप्पड़ जड़ दिए जिसके बाद वहां से होकर तुरंत हट गया। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
