रायपुर| छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से 28 जनवरी तक चली, जिसमें 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए कुल 107 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। आज नाम वापसी की आखिरी तारीख है। शाम तक उम्मीदवारों के पास समय है कि वे अपना नाम वापस ले सकते हैं. आज ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उसका प्रकाशन कर दिया जाएगा. इसके साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन भी आज ही किया जाएगा. इसके बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी हो जाएगी।
निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में गहमागहमीं का माहौल बना हुआ है. दरअसल प्रदेश में कई जगह टिकट वितरण को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता खफा हैं. निर्दलीय प्रत्याशी भी पार्टी प्रत्याशियों का समीकरण बिगाड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस हर कोई निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने में जुटा हुआ है|
बता दें कि11 फरवरी को मतदान होनी है, वहीं 15 फरवरी को मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी. राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए आम निर्वाचन होना है. इसके लिए 10 नगर निगमों के महापौर पद के लिए 109, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 816 अभ्यर्थियों ने सभी नगरीय निकायों के पार्षद पद के लिए कुल 10776 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था|
