ब्रेकिंग न्यूज: तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह के खिलाफ सतनामी समाज के द्वारा किया गया निंदा प्रस्ताव का ज्ञापन आज जिला कलेक्टर को सौंपा गया और शासन से कलेक्टर के माध्यम से मांग किया कि रश्मि आशीष सिंह को तत्काल संसदीय सचिव के पद से हटाया जाए
बिलासपुर : तखतपुर विधानसभा के अनुसूचित जाति समाज के नेताओ के साथ तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह द्वारा दुर्व्यवहार करने व अपमानित करने के कारण तखतपुर विधानसभा के सैकड़ों मुखियाओं ने आज जिला कलेक्टर बिलासपुर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन जिलाधिकारी बिलासपुर को सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से समाज के द्वारा किया गया निंदा प्रस्ताव की कापी संलग्न हैं।
पिछले दिनों तखतपुर के सतनाम भवन में विशेष बैठक कर कड़ी निंदा करते हुए सर्व सहमति से निंदा प्रस्ताव पारित किया, और भविष्य में रश्मि आशीष सिंह को किसी भी प्रकार से समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया गया है,
जिसकी शिकायत की कापी, राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी कांग्रेस, माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर,प्रदेश अध्यक्ष- माननीय मोहन मरकाम जी, माननीय शिव डहरिया जी, नगरी प्रशासन मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को भेजी गई है।
और,माननीय पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, माननीय कलेक्टर महोदय बिलासपुर, माननीय पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को दी जा रही है, विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित होने के बाद, अनुसूचित जाति समाज के नेताओ को किसी भी झूठे केस में फंसाने, व जान मॉल की हानि होने,या फिर किसी अप्रिय घटना या दुर्घटना घटित होने की स्थिति में तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह होंगे,ऐसा प्रस्ताव और आवेदन मुख्य मंत्री व मंत्रियों और उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।
मामला है तखतपुर विधानसभा के ग्राम काठा कोनी की है, 31 दिसंबर को तखतपुर विधानसभा के ग्राम कांठाकोनी में सतनामी समाज के द्वारा जयंती कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर मंच में सामाजिक नेता- संजीव खांडे व अन्य पहले से बैठे हुए थे, तभी छेत्रीय विधायक रश्मि आशीष सिंह वहां पहुंची, जिसे देखकर सामाजिक नेता मंच से उतर कर किनारे से बाहर जा रहे थे, सामाजिक नेताओ की बाहर जाने का एक ही कारण था की तखतपुर विधायक की अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के साथ जातिवाद,भेदभाव,रवैया अपनाना है,जिसके कारण वे लोग जा रहे थे , विधायक उनके पास चली गई और तेज आवाज में बोलने लगी, कहां मुंह छुपा के भाग रहे हो, यह अपमान जनक अव्यवहारिक शब्दो का इतमाल किया,
जनप्रतिनिधियों से रे, तू, तड़ाक से बाते करती रही, इसके साथ ही पहले भी उनके द्वारा कई जगह अनुसूचित जाति समाज के लोग मुझे वोट नही दिए हो उनका काम नही करूंगी, मैं पूर्व विधायक ठाकुर बलराम सिंह की बहु और रोहनी कुमार बाजपेई की बेटी हुं कभी झुकूंगी नही बोलना,जनप्रतिनिधियों और जनता से भी रश्मि आशीष सिंह द्वारा रे,बे तू, तड़ाक जैसे शब्दो का उपयोग करना आम बात है, विधायक द्वारा इस प्रकार से दुर्व्यवहार व अपमानित करने के कारण पूरे विधानसभा में अनुसूचित जाति समाज के लोग आक्रोशित है, जिसके कारण आज पूरे तखतपुर विधानसभा से सामाजिक मुखियागण सतनाम भवन तखतपुर में आवश्यक बैठक कर विधायक रश्मि आशीष सिंह की कड़ी निंदा करते हुए सर्वसहमति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है ।
और भविष्य में किसी प्रकार की समर्थन उन्हे नही देने का निर्णय लिया गया है । साथ में भविष्य में समाज के किसी भी नेताओं के साथ कोई भी अप्रिय घटनाएं घटीट होने का भी अशंका जाहीर करते हुए कलेक्टर को अवगत कराया गया है और कहा गया कि किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है उसकी जवाबदेही विधायक रश्मि आशीष सिंह की होगी। आज कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर पहूंचकर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से निम्नलिखित लोग उपस्थित थे:-
मेरसा,काशीराम लहरे, ओमप्रकाश सोचें, दसरथ, मंगल लहरे,डेविड अनंत, रामझूल बंजारे, सोहर,रमेश कुमार,लव कुमार गेंदले, सूरज कुमार, कोमल टोडर, संत कुमार, कमल, नरेश सोनवानी, प्रियांसु डाहीरे,मोहित टांडे, मंगला सोचें,आशीष नवरंग, सूर्यकांत खांडे, अनिल अनंत, दुर्गेश कुमार बंजारे, राजेश कुमार भारती, राहुल पतले, नरेश बघेल, संजीत अनंत, साहिल कुर्रे, बर्फी खुटे, रतिराम कोसले, श्याम लाल कोसले, अमर मिरी, अजोरदास नवरंग, रामसेवक बघेल, राजू भरते, लखन, किशोर, सहित सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के लोग उपस्थित थे,