बड़ी खबर – तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह का जिला -मुंगेली,जिला शक्ति-जांजगीर चांपा में भी सतनाम महासंघ के द्वारा विरोध, एवं निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन—
मुंगेली / शक्ति जांजगीर चांपा: तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह द्वारा तखतपुर विधानसभा के सतनामी समाज के नेताओ के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण ग्राम काठाकोनी की घटना को लेकर
मुंगेली जिला के साथ शक्ति जांजगीर चांपा के सतनामी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्टर महोदय जिला-मुंगेली,जिला- शक्ति जांजगीर चांपा को विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज ज्ञापन दिया गया है, और मांग किया गया है उन्हें तत्काल संसदीय सचिव पद से हटाया जाए।