बिलासपुर,तिफरा ओवर ब्रिज में एक दर्जन से अधिक लोगों का हुड़दंग,,पुलिस को भनक तक नहीं,,?नवीन तिवारी सब पर भारी,,देखिए वीडियो
बिलासपुर : एक तरफ पुलिस सड़क को जामकर तलवार और चाकू से केक काटने वालो के ऊपर कार्यवाही कर रही है वही दूसरी तरफ सिविल लाइन थाना इलाके में खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए, कुछ युवक बीच सड़क में करीब 3 से 4 कार खड़ी कर मस्त हो कर नाच रहे है। ये वीडियो कल रात का बताया जा रहा है।
सूत्र बता रहे की एक दर्जन से अधिक युवक नशे की हालत में तिफरा ओवर ब्रिज के ऊपर नाच रहे है, जिसे देखकर लग रहा है, की जिले में पुलिस का खौफ खत्म होते जा रहा है। एक दर्जन से ज्यादा लोग बीच सड़क में हुड़दंग कर रहे है, और पुलिस को भनक तक नहीं है, आज ही एसएसपी मैडम ने 10 पेट्रोलिंग वाहनों को हरी झंडी दिखाई है, जिससे अपराधी और हुड़दंगियों का आतंक कम हो सके, अब देखना होगा की क्या पुलिस अपराधियों और ऐसे लोगों पर लगाम लगा पाती है या नहीं?